The lockdown has been increased due to the corona virus. In the meantime, discounts have been given for some items of which food delivery is one. Is there a risk of corona virus spreading from delivery boys? One such case has come up in Delhi. Here a pizza delivery worker is found to be Covid-19 positive. The test report was stirred as soon as it arrived. The details of the orders were extracted from that delivery boy. People living in 72 houses of Philhaj South Delhi have been kept in Quarantine. Delhi Health Minister Satyendra Jain said that along with her 17 more delivery boys have been kept in the Institution Quarantine. And big news of the day.
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान, कुछ चीजों के लिए छूट दी गई है जिनमें से फूड डिलीवरी एक है। ऐसे में क्या डिलीवरी बॉयज से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है? दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पिज्जा डिलीवर करने वाला एक कर्मचारी Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। उस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्स निकलवाई गईं। फिलहाज साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रखा गया है। और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi